Wednesday, October 22, 2008

संजय दत्त का मेहनताना 15 करोड़

पहले संजय एक फिल्म के लिए छह से सात करोड़ रुपये मेहनताना लेते थे।

पहले संजय एक फिल्म के लिए छह से सात करोड़ रुपये मेहनताना लेते थे।

मुंबई। अभिनेता संजय दत्त एक फिल्म में काम करने का 15 करोड़ रुपए लेते हैं। इसलिए अब उन्हें ए सूची के अभिनेताओं में शामिल कर लिया गया है।

पहले संजय एक फिल्म के लिए छह से सात करोड़ रुपये मेहनताना लेते थे। मेहताना बढ़ने के साथ ही संजय अब बॉलीवुड की ए सूची वाले अभिनेताओं में शामिल हो गए हैं।

शाहरुख खान एक फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये और मेहनताने के तौर पर फिल्म को होने वाले लाभ का कुछ प्रतिशत लेते हैं।

बॉलीवुड फिल्म गजनी के लिए आमिर खान को 20 करोड़ रुपये मिले और अक्षय कुमार ने निर्माण कंपनी वीनस का प्रस्ताव 12 करोड़ रुपये में स्वीकार कर लिया है।

सुनील शेट्टी की फिल्म ईएमआई की शूटिंग पूरी करने के बाद जल्दी ही संजय अब बड़े बजट की शेट्टी की एक अन्य फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

No comments: